मेलाधिकारी ने अखाड़ों के संतों के आश्रम मे जाकर की औपचारिक भेंट

News Hindi Samachar

हरिद्वार। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत जी ने आज भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज व दिगम्बर अखाड़े के बाबा हठ योगी व विशनुदास जी महाराज, निर्वाणि के दुर्गा दास, निर्मोही के महंत प्रमोद दास व प्रह्लाद दास सहित बैरागी अखाड़ों के संतों के साथ उनके आश्रम मे जाकर औपचारिक भेंट की। मेलाधिकारी जी ने संतों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा संतों ने भी मेलाधिकारी जी व साथ आए अधिकारियों का शाल ओढा कर व पुष्प माला से स्वागत किया। संतों ने इस दौरान मेलाधिकारी जी से कुम्भ संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह व अपर मेलाधिकारी श्रीराम जी शरण आदि मौजूद रहे।

Next Post

रानीपुर विधायक ने शुरू कराया क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा अपनी विधानसभा की अति महत्वपूर्ण रोड भेल के बेरियर नंबर 6 से शिवालिक नगर, मध्य मार्ग होते हुए भगत सिंह चौक तक क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। इस अवसर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि लगभग 3 करोड़ […]

You May Like