महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया पद से इस्तीफा 

Joshna Aswal

-पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका की सुनवाई को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिये सीबीआई जांच के आदेश

-कोर्ट के फैसले के बाद देशमुख ने की शरद पवार और पार्टी नेताओं से मुलाकात

मुंबई:  महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया।

परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है,लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

नवाब मलिक ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शरद पवार और पार्टी नेताओं से मुलाकात की और कहा कि वे पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं।

उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार कर लें।

Next Post

कुंभ अपडेटः एक हजार नागा संन्यासियों ने ली दीक्षा, खुद का किया श्राद्ध

 हरिद्वार:  श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में सोमवार को चारों मढ़ियों (चार, सोलह, तेरह और चैदह) में दीक्षित होने वाले नागाओं का मुंडन संस्कार हुआ। दुरूखहरण हनुमान मंदिर के निकट यह प्रक्रिया हुई। मुंडन के बाद नागाओं को अलकनंदा घाट पर गंगा स्नान कराया गया और सांसरिक वस्त्रों का त्याग कर कोपीन […]

You May Like