देसी बंदूक के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने लाइसेंसी हथियार जमा कराने का अभियान चलाया हुआ है। साथ ही अवैध हथियार पकड़ने के लिए भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट को सूचना मिली कि मुजाहिदपुर गांव में एक व्यक्ति के पास देसी बंदूक है। सूचना पाकर पुलिस ने उस व्यक्ति के घर पर छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने घर में देसी बंदूक छिपा के रखने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपिच की निशानदेही पर उसके घर से देसी बंदूक बरामद की है। बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम इश्क लाल है, जो मुजाहिदपुर का निवासी है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने यह बंदूक गांव में ही अवैध हथियार बनाने वाले एक युवक से खरीदी थी। युवक पहले भी अवैध हथियार बनाने के मामले में पकड़ा जा चुका है। घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का किया शिलान्यास

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बन रहे 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर सेतु का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा […]

You May Like