मणिका बत्रा करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग पर

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: भारतीय टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा ताजा टेबल टेनिस रैंकिंग में तीन स्थान उठकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। मणिका ने पिछले सप्ताह डब्लूटीटी कन्टेंडर दोहा में सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान की छलांग लगाई है।

27 वर्षीय मणिका ने पिछले वर्ष फरवरी में टॉप 50 में प्रवेश किया था और पूरे वर्ष इसी रैंकिंग के दौरान रही थीं। इस बीच सत्यन गणशेकरन एक स्थान गिरकर 40वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन वह रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। राष्ट्रीय चैंपियन अचंत शरत कमल एक स्थान उठकर लिस्ट में 46वें स्थान पर आ गए हैं

Next Post

जीआईएम के लिए प्रचार वीडियो का ठेका रद्द करने वाली कंपनी के खिलाफ जारी संचार रद्द

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नवंबर 2022 में बेंगलुरु में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) के प्रचार वीडियो से जुड़ा ठेका रद्द करने वाली कंपनी के खिलाफ जारी संचार रद्द कर दिया है। मुंबई स्थित बीबीपी स्टूडियो वर्चुअल भारत प्राइवेट लिमिटेड को बीते साल 11 अगस्त को जीआईएम के लिए एक […]

You May Like