‘मन की बात’ प्रधानमंत्री ने कोरोना की एहतियाती खुराक लगवाने का किया आह्वान

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सभी पात्र लोगों से एहतियाती खुराक प्रीकॉशन डोज लगवाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 90वीं कड़ी में अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ सावधानी को भी ध्यान रखना है। हांलाकि, संतोष की बात है कि आज देश के पास वैक्सीन का व्यापक सुरक्षा कवच मौजूद है। हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ के करीब पहुंच गए हैं। देश में तेजी से एहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है। अगर आपकी दूसरी डोज के बाद प्रीकॉशन डोज का समय हो गया है, तो आप, ये तीसरी डोज जरुर लें। अपने परिवार के लोगों को, खासकर बुजुर्गों को भी प्रीकॉशन डोज लगवाएं। हमें हाथों की सफाई और मास्क जैसी जरुरी सावधानी भी बरतनी ही है।

प्रधानमंत्री ने बारिश के मौसम में रोगों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि हमें बारिश के मौसम में आस-पास गन्दगी से होने वाली बीमारियों से भी आगाह रहना है। उन्होंने लोगों से सजग और स्वस्थ रहते हुए ऐसी ही ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने की कामना की।

Next Post

प्रधानमंत्री के मन की बात आगे बढ़ने के लिए करती है प्रेरित: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री ने आज आपातकाल का जिक्र करने के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया। रविवार को धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय […]

You May Like