सोमेश्वरानंद के बयान को लेकर तीर्थ नगरी में अटकलों का बाजार गर्माया

News Hindi Samachar

** पुलिस विभाग के साथ अखाड़े के सचिव महंत ने दिया स्वामी सोमेश्वरानंद को सुरक्षा का आश्वासन

हरिद्वार। स्वामी सोमेश्वरानंद के बयान को लेकर तीर्थ अटकलों का बाजार गर्म हो गया। बयान को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते हुए नजर आए। पुलिस, खुफिया विभाग की टीम भी जानकारी जुटाने में जुट गई है। बड़ा सवाल यह है कि महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद को किससे अपनी जान का खतरा है। आख़िर क्यों वह कुंभ क्षेत्र से पलायन करना चाहते हैं? सोमवार को कुंभ मेला प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों की टीम ने आश्रम में जाकर स्वामी जी का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बैंरागी कुंभ मेल प्रभारी ने कहा कि बैंरागी कैंप क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन शुरू कराया जायेगा। क्षेत्र में चैकसी बढ़ा दी गई है। वहीं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने भी आश्रम में जाकर सोमेश्वरानंद का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


बताते चलें कि रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर व बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के संत सोमेश्वरानंद महाराज ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कुंभ क्षेत्र से पलायन करने का निर्णय लिया । इसका समाचार प्रकाशित होते ही अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने सोमवार को बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम में जाकर स्वामी सोमेश्वरानंद से मुलाकात की और उन्हें हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कनखल क्षेत्र के मेला दो सेक्टर प्रभारी भावना, एसआई देवेन्द्रपाल, बैंरागी कुंभ मेल प्रभारी नारायण सिंह, एसआई दीपक तिवारी, भवानी पंत, विजय प्रकाश उपस्थित थे।

Next Post

सीएम का गढ़वाल कमिश्नर कैंप ऑफिस का औचक निरीक्षण,कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गढ़वाल कमिश्रर कैंप ऑफिस में औचक निरीक्षण किया। जिससे अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री फाइल लटकाने के मामले को लेकर कैंप ऑफिस में पहुंचे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती […]

You May Like