शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ ने फहराए तिरंगे

News Hindi Samachar
नैनीताल: नगर के राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ में मंगलवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नैनीताल प्रोग्रेसिव ग्रुप की अध्यक्ष ललिता नैनवाल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने शान से तिरंगा फहराया। समारोह में देश भक्ति गीत भी गाए गए। इस दौरान कक्षा 1 से पांचवीं तक की कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, और छात्रों को तिरंगे बांटे। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा ने नैनीताल प्रोग्रेसिव ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएगें। कार्यक्रम में डीएस मेहरा, कुंदन सिंह, ममता, विनीता बोरा, नीता भाकुनी, विनीता, कविता, चम्पा, दीप्ति, तारा बिष्ट, गीता तिवारी, जानकी, राधा जोशी व कोमल आदि अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे।
Next Post

महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म

हरिद्वार: शादीशुदा महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घटा। इंसाफ पाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रही महिला ने न्याय न मिलने पर कोर्ट को दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। […]

You May Like