मैक्स खाई में गिरी दो की मौत

News Hindi Samachar

देहरादून:  अल्मोड़ा में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पौड़ी के धुमाकोट में भी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा के भतरौजखान के मछोड के पास एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया।

हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है। बताया गया कि उक्त वाहन दिल्ली से द्वाराहाट जा रहा था।

रास्ते में बुनखान के पास वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है। वहीं पौड़ी जिले में काशीपुर बुआखाल हाईवे पर धुमाकोट कसाना के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

सामने से आ रहे वाहन से टकराकर उक्त कार खाई में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। पीएचसी धुमाकोट में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।

Next Post

24-25 फरवरी को बढ़ सकता है ऋषिगंगा का जलस्तर, अलर्ट पर एजेंसियां

चमोली: आगामी 24 और 25 फरवरी को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद ऋषि गंगा में भी जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। एनटीपीसी टनल साइट पर राहत बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। एनटीपीसी द्वारा दी […]

You May Like