हरिद्वार। मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम (आंवले वाला) भूपतवाला पहुंचकर आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की 721वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना करने के पश्चात महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, धर्मदास जी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी, दुर्गादास जी, बाबा हठयोगी जी, गौरीशंकर जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, श्री दीपक रावत, श्री संजय गुंज्याल ने आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में महापीठ गोकुलधाम (आंवले वाला) भूपतवाला से श्रवणनाथ नगर तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुये शोभा यात्रा में भाग लिया।
इससे पूर्व आचार्य महापीठ गोकुलधाम पहुंचने पर मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल व अन्य अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.