मेलाधिकारी ने आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के कार्यक्रम में भाग लिया

News Hindi Samachar

हरिद्वार। मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम (आंवले वाला) भूपतवाला पहुंचकर आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की 721वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना करने के पश्चात महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, धर्मदास जी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी, दुर्गादास जी, बाबा हठयोगी जी, गौरीशंकर जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, श्री दीपक रावत, श्री संजय गुंज्याल ने आदि जगतगुरु रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में महापीठ गोकुलधाम (आंवले वाला) भूपतवाला से श्रवणनाथ नगर तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुये शोभा यात्रा में भाग लिया।
इससे पूर्व आचार्य महापीठ गोकुलधाम पहुंचने पर मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल व अन्य अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Next Post

भेल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध निर्णायक कदम बढ़ाते हुए बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई है। मुख्य चिकित्सालय में स्थापित किए गए इस वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय […]

You May Like