खनन वाहन स्वामियों ने मुख्यमंत्री धामी से सफल रही वार्ता

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: खनन वाहन स्वामियों ने एक प्रदेश एक रॉयल्टी समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वाहन स्वामियों का दावा हैकि मुख्यमंत्री से वार्ता सकारात्मक रही है और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। रविवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में गौला खनन संघर्ष समिति और डंपर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। वाहन स्वामियों ने सीएम धामी को बताया कि एक प्रदेश एक रॉयल्टी, जीपीएस की अनिवार्यता समाप्ति, ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक ही टैक्स लगाने, वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने की मांग की। इस पर सीएम धामी ने खनन सचिव से वार्ता की और आश्वासन  दिया कि जल्द ही फैसला लिया जाएगा। संभावना है कि छह से आठ रुपये घटाए जा सकते हैं। उन्होंने परिवहन आयुक्त से फोन पर वार्ता की और कहा कि खनन वाहनों में आरएफआईडी चिप लगी हुई है ऐसे में यदि जरूरी नहीं हो तो जीपीएस हटाया जाए। वहीं वाहनों की सरेंडर अवधि पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को भी वार्ता कर जल्द से जल्द इस मसले का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद संभावना जताई जा रही है  कि नदी में जल्द ही खनन शुरू हो सकता है। इस दौरान पम्मी सैफी, मनोज मठपाल, इंदर बिष्ट, हरीश चौबे, रविन्द्र जग्गी, पूरन पाठक, विपिन जोशी, हरीश भट्ट, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
Next Post

प्रदेश के 413 केंद्रों में शांतिपूर्ण पूरी हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती की परीक्षा रविवार को पुलिस के कड़े पहरे में 413 केंद्रों पर हुई। इस दौरान हर जिले में डीएम-एसएसपी के स्तर से पूरी सरकारी मशीनरी लगाई गई थी। परीक्षा के लिए एक लाख 30 हजार 445 उम्मीदवारों को […]

You May Like