विदेश राज्यमंत्री ने ब्रासीलिया में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar

ब्राजील: भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने दो दिवसीय ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के दौरान यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि सिटी पार्क पहुंचे। मुरलीधरन ने राजधानी ब्रासीलिया में स्थित सिटी पार्क में गांधी की प्रतिमा को नमन किया।

वह 07 नवंबर को ब्राजील के प्रमुख शहर साओ पाओलो पहुंचे थे। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के फोटो उन्होंने आज सुबह ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है- ‘स्थानीय समुदायों के बीच गांधीवादी मूल्यों और दर्शन के प्रभाव के बारे में जानकर खुशी हुई।’

ब्राजील में पिछले सप्ताह राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह उनका पहला उच्चस्तरीय दौरा है। साओ पाओलो में वह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर चुके हैं।

Next Post

इंदौर : खेल मंत्री सिंधिया ने किया आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

इंदौर: मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को यहां आईटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा […]

You May Like