मंत्री प्रेमचंद ने इनकम टैक्स का अंश मिलने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार

News Hindi Samachar

देहरादून: वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 वें वित्त के अनुरूप केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 1,304.36 करोड़ इनकम टैक्स का अंश मिलने पर पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त का आभार व्यक्त किया है।

प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए 1,16,665,75 करोड़ रुपये की टैक्स हस्तांतरण की दो किस्तें जारी की हैं। जिसमें उत्तराखंड को 1,304,36 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। राज्य इस धनराशि का समुचित लाभ उठाएगा। इस कदम से राज्यों को निश्चित रूप से अपने पूंजीगत और विकास के लिए व्यय प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

Next Post

सितूण अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जोशीमठ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता-माता (सितूण) अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रह हैं। उन्होंने कहा […]

You May Like