नाबालिग ने लगाया चार बच्चों के पिता पर बलात्कार का आरोप

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के एक गांव में चार बच्चों के पिता पर 16 वर्ष की नाबालिग ने छीनाझपटी का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने बालात्कार करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कर दी है। घटना सोमवार की है।

आरोपित नवीन नौटियाल से पीड़ित ने बकरी चुगाते वक्त फोन मांगा और किसी से बात करने लगी इतने में आरोपित पीड़ित के साथ अश्लील हरकत करने लगा और उसके साथ छीनाझपटी कर उसे अपने हवस का शिकार बना डाला।

इस घटना को पीड़ित ने अपनी मां से बताया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ राजस्व उपनिरीक्षक से शिकायत दर्ज करा कर मामला दर्ज करा दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित का मेडिकल करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अभी आयी नहीं है लेकिन आरोपित युवक के खिलाफ आपीसी की धारा 354, छेड़छाड़, 323 मारपीट, 506 जान से मारने की धमकी और 3/10 एससी एक्ट व 4/5 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा लिया है। मामले का संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी रूहेला ने राजस्व पुलिस से जांच हटाकर पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित कर दी है। फिलहाल आरोपित को पूछताछ के लिये पुलिस हिरासत में हैं ।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ की बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक दोस्ती जो रणनीतिक साझेदारी से आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का […]

You May Like