एक और पांच जून को रद रहेगी नैनी-दून जनशताब्दी

देहरादून। देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस एक और पांच जून को रद रहेगी। ट्रेन के रद रहने से दून से कुमाऊं जाने और कुमाऊं से दून आने वाली रेल यात्रियों को परेशानी होगी। उनको बस या टैक्सी से सफर करना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक रविंन्द्र कुमार ने बताया कि नगीना स्टेशन के पास ट्रैक पर कुछ काम चलना है। काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। जिस कारण इस रूट की कई ट्रेनें रद रहेंगी। इसमें देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं, ट्रेन के रद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेन में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में अब यात्रियों को एक और पांच जून की टिकटें कैंसिल करवानी पड़ रही हैं।

Next Post

11 जून को आईएमए की पासिंग आउट परेड

देहरादून। भारतीय थल सेना को जल्द ही सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 11 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 288 युवा अफसर मिलेंगे। इसके अलावा 8 मित्र देशों की सेना को भी 89 सैन्य अधिकारी मिलेंगे। इस पासिंग […]

You May Like