नैनीताल एचसी ने कोर्टरूम में फेस मास्क किया अनिवार्य

News Hindi Samachar

देहरादून: दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच उत्तराखंड की नैनीताल हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कोर्टरूम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघवी के निर्देश पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अधिकारी, स्टाफ, वकील और अन्य लोग कोर्टरूम में मास्क पहनकर ही आ सकेंगे।

नैनीताल हाईकोर्ट समेत उत्तराखंड की सभी अदालतों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, वकील व पक्षकार मास्क पहनकर ही कोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही सभी कोर्ट रूम और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा।

Next Post

नए साल में कब है षटतिला एकादशी, जानें इसका महत्व

धर्म: हिंदू धर्म में व्रत, अनुष्ठान, स्नान-दान इत्यादि की दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस महीने में व्रत और दान इत्यादि करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही इस महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली षटतिला एकादशी का […]

You May Like