नैनीताल पुलिस ने रुपयों से भरा खोया बैग लौटाया

News Hindi Samachar

नैनीताल: कैंची धाम में बुधवार को हुए महाभंडारा, स्थापना दिवस के दौरान बाबा के दर्शन करने आए एक 68 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु चंदन सिंह अधिकारी निवासी कलसिया लोधिया जिला अल्मोड़ा का जरूरी दस्तावेजों, रुपयो एवं सामानों से भरा बैग मेला परिसर में कहीं खो गया।

उन्होंने इसकी सूचना मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र में दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने पूरे मेला परिसर में वृद्ध के बैग की ढूंढ-खोज के लिए अभियान चलाया। इस बैग को सादे वस्त्रों में लगे पुलिस टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रशिक्षित प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दानू, आरक्षी अरविंद बिस्ट एवं आरक्षी भानु प्रताप ओली ने खोज निकाला और बैग स्वामी के सुपुर्द कर दिया। अपना खोया हुआ बैग पाकर वृद्ध ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Next Post

अब तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित

देहरादून: प्रदेश में अब तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए गए हैं। जुलाई 2022 अंत तक सभी को डिजिटल राशनकार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी विधायकगणों ने प्रदेश में चल रही डिजिटल राशनकार्ड की योजना को लेकर […]

You May Like