नव सांस्कृतिक सत्संग समिति ने अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिये आगे आने का किया आवाहन

News Hindi Samachar

नैनीताल ।सरोवर नगरी के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति राम लीला मैदान में भारत सरकार के तत्वावधान में अवध फोक आटर्स लखनऊ के कलाकारों द्वारा अपनी संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से लोक नृत्य के माध्यम से सन्देश दिया।

इस क्रम में सांस्कृतिक रंग कर्मी किशन कुमार ने बताया आज हमारी उत्तराखंड की संस्कृति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है।इन नृत्यों के उद्देश्य से हम अपनी संस्कृति को बचाने के लिये लोगों को सन्देश दे रहे हैं।जिससे हमारी उत्तराखंड की संस्कृति बची रहे।

Next Post

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत नेवेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां टीका लगवाने आये लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना

पौड़ी । प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत पाबौ में वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, रा.इ.कॉलेज पाबौं में ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘‘ वितरण तथा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत […]

You May Like