यति एयरलाइंस विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले नेपाली पीएम प्रचंड

News Hindi Samachar

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने पोखरा शहर में यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों से गुरुवार को मुलाकात की। प्रचंड पीड़ित परिवारों से मिलने त्रिभुवन विश्वविद्यालय प्रशिक्षण अस्पताल पहुंचे। परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को वैज्ञानिक प्रक्रिया का उपयोग कर शवों की पहचान में तेजी लाने और शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौपने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, प्रधानमंत्री दहल ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि वे मृतकों की पहचान जल्दी पूरी करने के लिए सरकार से आवश्यक सहायता मांगें। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने पहचान के लिए रखे गए शवों का भी निरीक्षण किया। नेपाल की सबसे भीषण घरेलू दुर्घटनाओं में से एक यह दुर्घटना 15 जनवरी को हुई थी जिसमें काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद यति एयरलाइंस का एक विमान उतरने से से कुछ मिनट पहले ही पोखरा में पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के दौरान विमान में 53 नेपाली यात्री और पांच भारतीयों सहित 15 विदेशी नागरिक और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में सवार सभी भारतीय उत्तर प्रदेश के थे जिनकी पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।

हादसे में मारे गए 71 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। नेपाल के नागरिक उड्डयन निकाय के अनुसार, अगस्त 1955 में पहला विमान हादसा दर्ज किए जाने के बाद से अब तक देश में हवाई दुर्घटनाओं में 914 लोग मारे गए हैं। रविवार को पोखरा में यति एयरलाइंस त्रासदी नेपाली आसमान में 104 वीं दुर्घटना है और हताहतों की संख्या के मामले में यह तीसरी सबसे बड़ी दुर्घटना है।

Next Post

इराक में स्टेडियम के बाहर भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल

बगदाद: इराक में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये। इराकी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दक्षिणी इराक में स्थित स्टेडियम में लोग टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिये इकट्ठा हुए तब यह भगदड़ मची।  यह देश […]

You May Like