भांजी के साथ संबंध होने पर भांजों ने की मामा की हत्या

देहरादून। भांजी के साथ संबंध होने के चलते दो भांजों ने मिलकर अपने मामा का कत्ल कर दिया। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की, लेकिन शरीर पर चोटों के निशान होने के चलते मामले का पर्दाफाश हो गया।शहर कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी दो भांजो को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सहारनपुर का एक युवक बचपन से ही अपनी बहन के साथ खुड़बुड़ा क्षेत्र में रहता था। उसके अपनी सगी भांजी के साथ संबंध बन गए थे।एक महीने पहले भांजी किसी के साथ चली गई तो ऐसे में मामा परेशान रहने लगा और शराब पीकर घर पर धमकी देता था कि यदि भांजी को ढूंढकर नहीं लाए तो वह आत्महत्या कर लेगा। एक-दो बार उसने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया।मामा की हरकतों से तंग आकर दो भांजों ने रविवार शाम को उसकी हत्या कर दी और मामा के स्वजनों को सूचना दी कि अधिक शराब पीने से मामा की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन सहारनपुर से देहरादून पहुंचे और कोरोनेशन में रखे शव को चेक किया। इस दौरान मृतक के दोनों हाथों पर कट के निशान थे और गले में गहरे घाव बने थे। जिसके बाद शक होने पर पुुलिस ने दोनों सख्त पूछताछ की जिसमें उन्होने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Next Post

बुद्ध पुर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अलसुबह से ही हर की पैड़ी समेत हरिद्वार के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। देश भर से आये लाखों श्रद्धालु हर की पैड़ी पर […]

You May Like