एनआईए का दिल्ली समेत कई राज्यों में छापा

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए की इस कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।

उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। एनआईए की यह कार्रवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में हुई थी।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। महासभा में इंटरपोल के 195 […]

You May Like