उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को संसद भवन में मतदान शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव, भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, टीआरएस सांसद और वाईएसआरसीपी के रघु राम कृष्ण राजू सहित अन्य मंत्रियों और सांसदों ने अपना वोट डाला।

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा के बीच मुकाबला है।

संसद भवन में शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उसके बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम देश के नये उप राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी।

Next Post

भाजपा स्थापना वर्ष से ही राष्ट्रीयता के लिए काम कर रही है: दुष्यंत गौतम

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा अपने स्थापना वर्ष से ही राष्ट्रीयता के लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस ने अपना प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के दो टुकड़े कर दिए। शनिवार को औरोवेली आश्रम ऋषिद्वार रायवाला में भाजयुमो के तीन […]

You May Like