प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ की बैठक

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में बैठक की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक दोस्ती जो रणनीतिक साझेदारी से आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया, जो हमारी नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण भागीदार है।

प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने और उसे और मजबूत करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से 12 बार दोनों मिल चुके हैं, हमारे नेताओं के बीच नियमित जुड़ाव संबंधों में महत्वपूर्ण गति जोड़ता है।

Next Post

महिला रोगी को 15 मिनट में मिली तेरह वर्ष पुरानी समस्या से निजात

ऋषिकेश: तेरह वर्षों से कान में मसे की समस्या से ग्रसित महिला की 15 मिनट में हुई सफल सर्जरी कर दी गई। यह मुमकिन हुआ मंगलवार को लेजर की अत्यधुनिक तकनीक के जरिए। इससे महिला रोगी को बहुत राहत मिली है। ऋषिकेश में पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित जयराम आश्रम […]

You May Like