प्रधानमंत्री की श्मन की बातश् आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है : मंत्री जोशी

News Hindi Samachar
देहरादून: कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ और उनके शब्द हमें दिशा देने के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। रविवार न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 92वें संस्करण को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। पूरा देश तिरंगामयी नजर आया। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जल संचय, जीवन संचय को लेकर बात कही है। महीने में एक बार प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जरूर सुनें। उन्होंने बताया कि मिलेट मिशन पर भी प्रधानमंत्री ने बात कही है। उस दिशा में उत्तराखंड का कृषि विभाग तैयारी कर रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को प्रेरणा देता है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, डॉ.देवेंद्र भसीन, जिला अध्यक्ष ऊधमसिंह नगर विवेक सक्सेना, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंसूर खान, राजेश राजोरिया, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष समीर डोबाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Next Post

यूकेएसएसएससी पेपर लीक : शशिकांत हाल गिरफ्तार

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल को पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 27 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गई है। उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से परीक्षा लीक मामले में उत्तर […]

You May Like