टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कम होती टीआरपी पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने रखी अपनी बात

News Hindi Samachar

टीवी सीरियल्स की सफलता का पता उसकी टीआरपी से लगता है। कई सालों से टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ महिला दर्शकों का सबसे पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन कुछ समय से इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। हाल ही में इस सीरियल और इसकी लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ कई तरह के विवाद भी जुड़े हैं। अब सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कम होती टीआरपी पर अपनी बात रखी है।

टीआरपी मायने रखती है 

कुछ दिन पहले सामने आई टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर रूपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ रहा। जबकि यह शो पहले टॉप पर हुआ करता था, कुछ समय से इसकी टीआरपी कम हो रही है। इस पर सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही कहते हैं- ‘टीआरपी सभी के लिए मायने रखती है, चाहे एक्टर्स हों या क्रिएटर्स। लोग कहते हैं कि टीआरपी उनके लिए मायने नहीं रखती है, मगर मेरे लिए टीआरपी मायने रखती है। मैं अच्छा कंटेंट देने में यकीन करता हूं। हमारे प्रोडक्शन ने पहले भी उतार-चढ़ाव का समय देखा है। टीआरपी में भी बदलाव होता है।’

कई एक्टर्स ने क्यों छोड़ा सीरियल 
पिछले कुछ समय में सीरियल ‘अनुपमा’ को कई एक्टर्स ने छोड़ दिया है। इस सीरियल की एक एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने तो यहां तक कहा कि उन्हें बिना सूचना दिए सीरियल से हटा दिया गया है। इन सभी बातों पर राजन शाही ने कुछ दिन पहले अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि जो एक्टर्स हमारी टीम का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें सीरियल में नहीं होना चाहिए। इसलिए ऐसे एक्टर्स को शो से हटा दिया गया।

रूपाली से भी जुड़े हैं विवाद 

सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्टर्स रूपाली के साथ भी पिछले साल विवाद जुड़े रहे। उनकी सौतेली बेटी ईशा ने उन पर कई आरोप लगाए। वहीं सीरियल ‘अनुपमा’ के कुछ एक्टर्स ने भी इशारों-इशारों में यह जता दिया कि वे रूपाली की वजह से सीरियल छोड़ रहे हैं।

(साभार)

Next Post

राज्य सरकार ने सी ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया घोषित

देहरादून। प्रदेश सरकार ने राज्य के फल उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए “सी” ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। वर्ष 2024-25 “सी” ग्रेड माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 10.00 प्रति […]

You May Like