न्यूयॉर्क में अगले साल से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश

News Hindi Samachar
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में अगले साल से दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। यह घोषणा मेयर एरिक एडम्स ने की। उनका कहना है कि इससे शहर की समग्रता को लेकर एक संदेश दिया जाएगा। साथ ही बच्चे रोशनी के इस त्योहार के महत्व को समझ सकेंगे। एडम्स ने न्यूयॉर्क असेंबली के सदस्य जेनिफर राजकुमार और न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स की मौजूदगी में कहा कि उन्होंने कैंपेन के दौरान दीपावली के त्योहार से बहुत कुछ सीखा है। एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में दीपावली को सार्वजनिक अवकाश घोषित करके वो उन लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं, जो इस मौके को एक उत्सव के तौर पर मनाते हैं। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जयसवाल ने इसके लिए एडम्स का आभार जताया है। जयसवाल ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय लंबे वक्त से दीपावली पर छुट्टी की मांग कर रहे थे। न्यूयॉर्क में भारतीय त्योहारों को पहचान देना विविधता और बहुलवाद को गहरा अर्थ देती है। इससे सभी वर्गों के लोग लोकाचार और विरासत का अनुभव कर सकेंगे। एडम्स ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शहर में रहने वाले हजारों भारतीय दीपावली पर स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे थे। एक बार कानून पारित हो जाने के बाद, दीपावली पर अगले साल से न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में छुट्टी होगी।
Next Post

प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर की राष्ट्र कल्याण की कामना

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हुए देश की समृद्धि और खुशहाली के साथ कल्याण की मंगल कामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान नंदी का आशीर्वाद लेकर मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर जनता का अभिवादन स्वीकार […]

You May Like