राज ठाकरे ने बीजेपी हाईकमान से की मुलाकात, NDA में शामिल होने की संभावना

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की चर्चा है। दोनों के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और उनके बेटे अमित आर.ठाकरे, भाजपा के टॉप नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली गए।

इस यात्रा में गठबंधन समझौते पर मुहर लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंगलवार को संभावित बैठक की भी संभावना जताई जा रही है। अगर MNS NDA-BJP में शामिल होती है तो महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आएगा। मनसे के मुख्य प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि “राज ठाकरे जो भी फैसला करेंगे, वह पार्टी और राज्य के हित में होगाय़” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर मनसे राष्ट्रीय विपक्षी दल भारत में शामिल होती तो इसका “स्वागत किया जाएगा और गरिमा प्रदान की जाएगी”। इसी सबके चलते हुए राज ठाकरे के राजनीतिक पैंतरेबाज़ी पर सस्पेंस बढ़ गया है।

महायुति गठबंधन के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अगर मनसे ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया, तो “यह हिंदुत्व, राज्य और देश के हित में होगा.” राज ठाकरे ने रहस्य बरकरार रखते हुए कहा, “मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे केवल ‘आने’ के लिए कहा गया था। मुझे किसी बैठक के बारे में पता नहीं है।”

Next Post

लोकसभा चुनाव 2024- पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

प्रशिक्षण के पहले दिन 63 पीठासीन अधिकारी गैरहाजिर  देखें वीडियो, पारदर्शी निर्वाचन कराना हमारी जिम्मेदारी -डीएम सोनिका देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रंम शुरू किया गया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि निष्पक्ष एवं […]

You May Like