राज्यसभा सदस्य पीटी उषा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “पीटी उषा जी से संसद में मिलकर खुशी हुई।”

प्रसिद्ध पूर्व ट्रैक और फील्ड एथलीट पीटी उषा ने आज सभापति एम वेंकैया नायडू की उपस्थिति में राज्यसभा सदस्य के रूप में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। पूर्व एथलीट ने हिन्दी में शपथ ली। इससे पहले सभापति ने जब पीटी उषा का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा तो सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।

राज्यसभा सांसद को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा संगीतकार इलैयाराजा और पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद और आध्यात्मिक नेता वीरेंद्र हेगड़े के साथ नामित किया गया था।

Next Post

कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो'तिरंगा यात्रा' के लिए नियुक्त किया प्रभारी

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’ के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। यह यात्रा 06 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस की ओर से भारत की स्वतंत्रता […]

You May Like