हरीश रावत और यशपाल आर्य की अगुवाई में निकली बेरोजगारी के खिलाफ रैली

News Hindi Samachar
हरिद्वार: उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार उत्तराखंड सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस घोटाले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में भर्ती घोटाले की जांच कराने की मांग सरकार से की है। बुधवार को हरीश रावत और यशपाल ने बेरोजगारी के विरोध में हरिद्वार के भगत सिंह चौक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर, ममता राकेश और अनुपमा रावत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार, खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में हरीश रावत सीबीआई तो वही यशपाल आर्य ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच कराने की मांग की है।
Next Post

मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक, लुकआउट सर्कुलर जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के शराब घोटाले मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में उन आरोपितों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई एफआईआर दर्ज कर चुकी […]

You May Like