हरक सिंह रावत ने माउंटेन बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

News Hindi Samachar

देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सर्किट हाउस से शीतलाखेत तक माउंटेन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री ने नगर के रैमजे इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। राज्य स्थापना दिवस की जनपद वासियों को बधाई देते हुए अल्मोड़ा जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इन 20 सालों में प्रदेश ने काफी उन्नति की है। लेकिन अभी भी प्रदेश में बेरोजगारी समेत कई चुनौतियां खड़ी हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भी इस प्रदेश के युवाओं को अपनी नौकरी खोनी पड़ी। लेकिन इस पहाड़ी प्रदेश की खेती, बागवानी से अब युवा तरक्की की राह खोज रहे हैं। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की गयी हैं। सरकार सब्सिडी में युवाओं को लोन दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

Next Post

प्रयागराज से देहरादून के बीच लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन

देहरादून। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बाहरी जनपदों और राज्यों के रहने वाले लोग अपने घरों का रुख करेंगे। कोरोना काल के कारण उत्तर प्रदेश के रूट की ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। लेकिन त्योहार में यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए […]

You May Like