उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों की होगी जांच

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों की जांच होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह स्पीकर से बात करेंगे। गड़बड़ी होने पर जांच होगी। पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में हुई भर्तियां जांच के घेरे में होंगी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल के कार्यकाल में हुई उनके रिश्तेदारों की भर्तियां होने की बात सामने आई थी। वहीं अब भाजपा और कांग्रेस में पोल खोल की जग शुरू हो गई। भाजपा नेताओं ने विधानसभा में नौकरी पाने वाले पूर्व स्पीकर कुंजवाल के रिश्तेदारों व करीबियों की सूची वायरल की है। कुंजवाल के कार्यकाल में 150 से अधिक नियुक्तियाँ हुई थी, जिन पर सवाल उठे थे।

Next Post

'मन की बात'- डिजिटल इंडिया के तहत देश में मिल रहा इंटरनेट सुविधाओं को विस्तार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत देश में इंटरनेट सुविधाओं को मिल रहे विस्तार का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब तक बड़े शहरों तक ही इंटरनेट जैसी सुविधायें मौजूद थीं लेकिन अब मिशन के जरिए गांवों तक भी यह […]

You May Like