दुःखद खबर,उत्तराखंड के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर का  रात्रि में हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने हरिद्वार से देहरादून आते वक्त समय करीब 02:26 बजे स्वयं की मोटरसाइकिल का सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये थे जिन्हे रात्रि चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारिगणो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित किया गया।

उक्त घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी वाहन से होना नहीं पाया गया है। वर्तमान में आरक्षी राकेश राठौर अवकाश पर चल रहे थें।

आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Next Post

एलबीएस प्रशासनिक एकेडमी में मुख्यमंत्री धामी ने किया डिजिटन प्रदर्शनी व सेमिनार का उद्घाटन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित अमृत महोत्सव डिजिटल प्रदर्शनी एवं आजादी का अमृत महोत्सव सेमिनार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, एवं परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए […]

You May Like