पठान फिल्म के विरोध में उतरे साधु संत, पूरे देश में बहिष्कार करने की अपील

News Hindi Samachar

हरिद्वार: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली पठान फिल्म का तीर्थनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने कड़ा विरोध किया है। संतों ने इस फिल्म का पूरे देश में बहिष्कार करने की अपील की है।

पठान मूवी का ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए दिख रही हैं। इसी भगवा बिकिनी को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है। साधु संतों ने फिल्म का नाम पठान को लेकर भी विरोध दर्ज कराया है।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि यह लोग हिंदू विरोधी काम कर रहे हैं लेकिन फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तो हिंदू होकर भगवा का अपमान कर रही हैं वह स्वीकार्य नहीं है इसलिए उसका विरोध किया जा रहा है। गाने से भगवा रंग हटाया जाए, ऐसा नहीं किया गया तो मुंबई जाकर इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि यह वही पठान हैं जिनको सिखों ने मार-मार कर बाहर निकाला था, यह वही पठान है जो तलवार के डर से सलवार पहना करते थे। अब इस पर फिल्म बनाकर कुछ टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हिंदू धर्म को बदनाम करना चाहते हैं। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरी हिंदुओं और भारत देश की जनता से अपील है कि वह इस फिल्म का बायकॉट करें। काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पठान मूवी के गाने ‘बेशर्म रंग’ में भगवा बिकिनी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्वामी दिनेश आनंद भारती ने कहा कि क्या भारत में इतिहास की कमी पड़ गई है। भारत का इतिहास कोई नहीं दिखा रहा है। पठान तो यहां के हैं ही नहीं। यह केवल हिंदुओं को बदनाम करने के लिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है। जो सरासर गलत है इसलिए पठान फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए।

Next Post

किता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने जार्चशीट सौंपी, अब कोर्ट करेगा फैसला

देहरादून:  अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने शनिवार को चार्जशीट अभियोजन कार्यालय भेज दी है। एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह बनाए हैं। वहीं, 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य भी शामिल किए हैं। चार्जशीट आईपीसी की […]

You May Like