सारथी फाउंडेशन समिति ने घर-घर लगवाया तिरंगा

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज ’सारथी फाउंडेशन समिति’ ने व्युरा बंदोबस्ती के शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। शुक्रवार को समिति के कार्यकर्ताओं ने शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में देशभक्ति के धुनों पर भारत माता की जय के नारे लगाए और जनजागरण कर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी के घरों पर तिरंगा लगवाया। आज के कार्यक्रम में सबसे भावात्मक क्षण तब आया जब 93 वर्ष की बुजुर्ग सम्मानित कमला लोहनी ने तिरंगा झंडा पकड़ कर देश भक्ति गीत गाया। आज के कार्यक्रम में नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरिश चंद्र लोहनी, कैलाश जोशी, गीता उप्रेती और दीप आदि ने भागीदारी की।
Next Post

चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार, माल बरामद

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सात दुकानों पर कांवड़ मेले के दौरान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोर कॉलेज के दो […]

You May Like