एसडीएम ने अवैध खनन में लगे चार वाहन पकड़े

News Hindi Samachar

हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। रात के अंधेरे में गंगा क्षेत्र में जेसीबी गरज रही हैं। खनन माफिया ने गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

लक्सर तहसील क्षेत्र में रायसी, बालावाली से लेकर भीकमपुर अलावलपुर, निहेंदपुर, फतवा, भोगपुर क्षेत्र में खनन का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। यूं तो क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है। लेकिन यह सब कहने मात्र के लिए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत के चलते खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यदि किसी के द्वारा सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को दी जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। एसडीएम ने खनन सामग्री से लदे तीन डंपर व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। जानकारी करने पर वाहन चालक खनन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर एसडीएम ने अवैध खनन से लदे चारों वाहनों को सीज किया।

Next Post

एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आखिरी दिन रोनाल्डो सिंह के नाम

नई दिल्ली: एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2022 का आखिरी दिन भारत के रोनाल्डो सिंह के नाम रहा, जिन्होंने सीनियर वर्ग के स्प्रिंट इवेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। चैंपियनशिप में यह उनका तीसरा पदक था। इससे पहले, उन्होंने 1 किमी टाइम ट्रायल और टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में […]

You May Like