एसडीआरएफ ने जगपुरा बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला

देखें वीडियो, रात में भारी बारिश के बीच बोट के जरिये फंसे लोगों को निकाला

टनकपुर। एसडीआरएफ ने देर रात भारी बारिश के बीच जगपुरा में बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। देर रात एसडीआरएफ को एसडीएम टनकपुर के माध्यम से सूचना मिली कि जगपुरा, बनबसा में जल भराव हो रहा है। सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर रवाना हुई।

जगपुरा में महिला, बच्चे और पुरुष बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे। टीम ने तुरंत उन्हें सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया। मुश्किल हालातों में भी टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल कर बस द्वारा रैन बसेरा बनबसा के लिए रवाना किया।

टीम ने दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक सब टीम वार्ड नंबर 9 टनकपुर के लिए रवाना हुई और दूसरी सब टीम ने बनबसा के जगपुरा में ही एक और जगह पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।

Next Post

महाराज ने अस्पताल पहुंचकर केदारनाथ विधायक का जाना हालचाल

देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत से भेंट कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने सोमवार को […]

You May Like