राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सृष्टि गोस्वामी एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित

News Hindi Samachar

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सुश्री सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने में भी मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक हैं। हमारे ये भावी कर्णधार देश को बेहतर दिशा की ओर ले जायें इसके लिये आवश्यक है कि इन्हें सम-सामयिक विषयों के साथ ही विधायिका के स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी रहे। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां आगे बढ़कर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने बाल सदन द्वारा एक दिन के लिये मनोनीत मुख्यमंत्री सुश्री सृष्टि गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया है।

Next Post

न्यूरोथेरेपी में बिना दवाई के मरीजों का इलाज संभव: अजय गांधी

– जम्मू यात्री भवन में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिटड्ढूट तीन दिवसीय अधिवेशन का हुआ शुभारम्भ हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिटड्ढूट के संरक्षक अजय गांधी ने कहा कि न्यूरोथेरेपी चिकित्सा में बिना दवाई के मरीजों का इलाज किया जाता है। हर वर्ष 24, […]

You May Like