हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकुल कालोनी में मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने एक लाख के इनामी राजीव को पुलिस ने यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस घटना के दिन ही गिरफ्तार कर चुकी है। बताते चले कि नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकुल क्षेत्र में बीते रविवार को पड़ोसी के घर पतंग लेने गई एक मासूम बच्ची का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित तीरथ राम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके मामा राजीव मौके से फरार होने मे सफल रहा था। आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए नगर में लगातार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे थे। मामले को बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए डीजीपी की ओर से 20 हजार का इनाम घोषित करने के बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख का इनाम कर दिया था। लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच आरोपी राजीव की तलाश में पुलिस की 11 टीमें दूसरे राज्यों में डेरा डाले हुए थी। आखिरकार सीओ मंगलौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने राजीव को दबोचने में सफल रही।
इस सम्बन्ध में ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारो को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस. ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए फरार चल रहे आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए दस पुलिस टीमों को लगाया गया था। सीओ मंगलौर अभय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को यूपी के सुल्तानपुर से राजीव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम उसे लेकर हरिद्वार आ रही है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रामतीर्थ को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन राजीव फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा बीस हजार तथा शासन द्वारा एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी आदि भेजा गया था। लगातार छिपते फिर रहे राजीव को रविवार को सीओ मंगलौर के नेतृत्व में गठित टीम ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि राजीव की गिरफ्तारी के लिए उसके गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की वारंट भी जारी कराए गए थे। राजीव के छोटे भाई गौरव उर्फ गंभीरचंद यादव को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी ने प्रैस व जनता का सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी विशाखा अशोक भदाणे, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.