मकर संक्रांति के स्नान पर्व की ड्यूटी के सम्बंध में एसएसपी मेला ने ली बैठक

News Hindi Samachar

हरिद्वार। जन्मजेय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुम्भ मेला पुलिस के सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं अन्य राजपत्रित अधिकारीगण की 14 जनवरी 2021 के मकर संक्रांति के स्नान पर्व की ड्यूटियों के सम्बंध में गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी कुम्भ द्वारा सभी उपस्थित सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स से आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उनके क्षेत्र में लगने वाले पुलिसबल और ड्यूटी पॉइंट्स के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।
तदोपरांत एसएसपी कुम्भ द्वारा सेक्टरवार आंकलित किये गए ड्यूटी पॉइंट्स और लगने वाले पुलिस बल की समीक्षा प्रारंभ की गई और सम्बंधित को तत्समय ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ड्यूटी पॉइंट्स की समीक्षा के उपरांत एसएसपी कुम्भ द्वारा उपस्थित सेक्टर प्रभारियों से कुम्भ मेला यातायात प्लान पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा सभी को निर्देशित किया कि यातायात प्लान इस प्रकार का हो कि पैदल एवं वाहन यातायात के आने व जाने के मार्ग अलग-अलग रहे और अधिकांश जगहों पर यथासंभव एकल मार्ग व्यवस्था बन जाये। गोष्ठी के दौरान पुलिस ड्यूटी एवं यातायात व्यवस्था के सम्बंध में हुए विचार-विमर्श और प्राप्त सुझावों का मसौदा तैयार कर अंतिम रूप देने के लिये शीघ्र पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गोष्ठी के दौरान राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021, प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021, बीरेंद्र प्रशाद डबराल पुलिस उपाधीक्षक, धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक, अनिल मनराल पुलिस उपाधीक्षक, अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक, वंदना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक, तपेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक, आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक, राजीव टम्टा पुलिस उपाधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Next Post

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट से हुआ हंगामा

काशीपुर: किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर की गयी एक पोस्ट ने काशीपुर में हंगामा करवा दिया। निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर की पोस्ट पर भड़के किसान अस्पताल पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल का गेट बंद कर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को बाहर रोके रखा। इसी बीच विधायक […]

You May Like