सुद्धोवाला जेल में बंद व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने दून अस्पताल में किया हंगामा

News Hindi Samachar
देहरादून: नशा तस्करी के आरोप में सुद्धोवाला स्थित जिला जेल में बंद एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्वजन दून अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि जेल के अंदर उसकी पिटाई की गई। इसके अलावा आरोपित की मौत जेल के अंदर हुई या अस्पताल में इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है। फिलहाल, शव को दून अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। दूसरी तरफ, व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में स्वजन दून अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। स्वजन का आरोप है कि जेल के अंदर उसकी पिटाई की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई है। सीओ सिटी नरेंद्र पंत ने बताया कि सियाजुद्दीन उर्फ बाबर को नशे की तस्करी करने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने तीन सितंबर को गांधी रोड स्थित कसाई मोहल्ला से उसके घर से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार रात दून अस्पताल से सूचना मिली कि बाबर की मौत हो गई है और उसे दून अस्पताल लाया गया है।स्वजन को इस बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। स्वजनों ने बताया कि बाबर का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की जाएगी। चिकित्सकों का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी।
Next Post

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म ,मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: एक युवती ने सेना में काम करने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी तय करने के बहाने उसने संपर्क साधा और उसके साथ संबंध बनाए। अब शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू […]

You May Like