उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट किया पारित 

News Hindi Samachar

विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विपक्ष ने किया धरना प्रदर्शन

देहरादून/ गैरसैंण।  उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। बीते दो दिनों में सदन में आठ विधेयक पेश हुए। वहीं, करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया था। आज सदन में बजट पारित कर दिया गया है। साथ ही विधेयक भी पास कर दिए गए। इसके साथ ही विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस के विधायकों ने सत्र का बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद विधायक विधानसभा के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

Next Post

आवेदन पर आपत्ति है तो मैं अपने पुत्र से आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा- महाराज

पारदर्शिता के बावजूद अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश की गई देहरादून। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन हेतु आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 25 लोगों द्वारा आवेदन किया गया और जांच के उपरांत 6 लोगों ने इसमें क्वालीफाई किया। जिसमें मेरा […]

You May Like