थाईलैंड ने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला, बढाई ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ की तारीख

News Hindi Samachar

अब भारतीय नागरिक थाईलैंड में दो महीने तक बिना वीजा के रुक सकते हैं 

नई दिल्ली। थाईलैंड ने अपने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। थाईलैंड ने अपने ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ के खत्म होने वाली आखिरी तारीख में बदलाव करते हुए उसे अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया है। देश ने ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ को सिर्फ भारतीयों को लिए अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाया है। इससे पहले भारतीयों के लिए थाईलैंड की ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ 11 नवंबर को खत्म होने वाली थी।

टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (टीएटी) की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, भारतीय नागरिक थाईलैंड में बिना वीजा के 60 दिनों तक रुक सकते हैं। वहीं अगर भारतीय नागरिक इससे ज्यादा समय तक वहां रुकना चाहते हैं, तो आप्रवासन कार्यालय में जाकर अपना निवास 30 दिनों तक आगे बढ़ा सकते हैं।

Next Post

अल्मोड़ा बस हादसा- माता-पिता को खोने वाली मासूम शिवानी की देखभाल की जिम्मेदारी उठाएगी धामी सरकार 

बस हादसे से हृदय को पहुंचा गहरा आघात- सीएम धामी  अल्मोड़ा। बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली मासूम शिवानी की देखभाल की जिम्मेदारी धामी सरकार उठाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात […]

You May Like