टीएचडीसीआईएल ने राइज इन उत्तराखंड मेगा प्रदर्शनी में आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया

देहरादून: टीएचडीसीआईएल ने 9 जुलाई तक देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित प्रदर्शनी राइज इन उत्तराखंड-द मेगा इवेंट में एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी ने सांसद राज्य सभा नरेश बंसल की उपस्थिति में टीएचडीसीआईएल स्टाल का उद्घाटन किया। टीएचडीसीआईएल की टीम का प्रतिनिधित्व डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक पीआर द्वारा किया गया। गौरव कुमार, प्रबंधक (पीआर) और काजल परमार वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी  भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Next Post

अमेरिका में अश्वेत हत्याकांड में पूर्व पुलिस अफसर को 20 साल जेल की सजा

वाशिंगटन: अमेरिका के बहुचर्चित अश्वेत जार्ज फ्लायड हत्याकांड में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को संघीय आरोपों में 20 साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई है। चाउविन को निचली अदालत पहले ही साढ़े 22 साल जेल की सजा सुना चुकी है। संघीय अदालत ने चाउविन को […]

You May Like