बाइक सवार रेस्टोरेंट से टकराया, पीछे बैठे हुए युवक की मौत

News Hindi Samachar
ऋषिकेश: ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव मंदिर के निकट सामने से आ रही एक गाड़ी की लाइट पड़ने से एक बाइक सवार के अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि 24 वर्षीय पीयूष शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी शिवम पूरा गाजियाबाद अंकुश के साथ बाइक से चंद्रेश्वर नगर से हरिद्वार के लिए रात्रि 3.00 बजे जा रहा था। अचानक भैरव मंदिर के निकट बाइक सवार अंकुश सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रेस्टोरेंट से टकरा गया। पीयूष को राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसमें घायल अंकुश को मायाकुंड स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीयूष शर्मा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Next Post

बाल दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू से मिले विभिन्न स्कूलों के छात्र

नई दिल्ली: बाल दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने बच्चों को भारत के भविष्य के निर्माता बताते हुए उन्हें बड़े सपने देखने और नए और विकसित भारत के […]

You May Like