भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 2 अगस्त से कोलंबो में होने जा रहा है। श्रीलंकाई टीम को इससे पहले तीन मैचों की टी20I सीरीज में भारत ने 3-0 से हराया था।

अब कोलंबो में श्रीलंकाई टीम एक नया चैप्टर लिखने जा रही है। इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम ने कप्तान में बदलाव किया। चरिथ असलंका वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है। रोहित और विराट कोहली 29 जून 2024 को खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के बाद आज एक्शन में नजर आएंगे। रोहित शर्मा से उम्मीद है कि वह भारत को जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज करना चाहेंगे।

कैसा खेलेगी आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम की पिच?

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले दोनों को फायदा होता है। कोलंबो में अब खेले जाने वाले वनडे मैच में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं, लेकिन यहां पर स्पिनरों को खूब मदद मिलती है।

वहीं, बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिलता है। इस स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 164 एकदिवसीय मैचों में से 88 मैच जीते हैं, और पहले पारी का औसत स्कोर 231 रहा है।

कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम?

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच को लेकर बारिश का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बारिश की 20% संभावना है।

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 246 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 142 मैच जीते हैं। दूसरी ओर श्रीलंका को सिर्फ 73 मैच में ही जीत मिली है।

दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैच टाई भी रहे हैं। इसके अलावा 17 मुकाबले अब तक ड्रॉ और 12 मैच बेनतीजा रहे हैं। आंकड़ों से साफ है कि श्रीलंका के लिए भारत को हराना आसान नहीं रहने वाला है।

भारत और श्रीलंका के बीच मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच  भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा। पहले वनडे का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।

Next Post

भारी प्राकृतिक आपदा ने कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा की स्पीड पर लगाया ब्रेक 

आपदा में राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस ने सीतापुर में रोकी पदयात्रा स्थितियां सामान्य होने पर पुनः शुरू होगी पदयात्रा सीतापुर/रुद्रप्रयाग। भारी प्राकृतिक आपदा ने मंजिल से ठीक पहले कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया। केदारनाथ पैदल रूट के कई जगह ध्वस्त […]

You May Like