चयनित अभ्यर्थियों की दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की, आयोग से मांगा जवाब

News Hindi Samachar

देहरादून: हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी के 900 सौ से अधिक पदों पर हुए चयन को निरस्त करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने राज्य सरकार और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की गई है।

जगपाल सिंह और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि आयोग ने स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए समूह ग समेत अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। चार-पांच दिसंबर 2021 को परीक्षा हुई और सात अप्रैल को परिणाम घोषित किया गया।

परीक्षा में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 916 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ। अभ्यर्थियों के चयन के बाद उनके सर्टिफिकेट का सत्यापन हुआ। लेकिन पेपर लीक होने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए सभी नियुक्तियां निरस्त कर दी गईं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने मेहनत करके यह परीक्षा पास की है। सरकार ने बिना किसी कारण के उन्हें नियुक्ति नहीं दी।

Next Post

जोशीमठ घटनाः मंत्रिमंडल ने राहत कोष के रूप में 45 करोड़ रुपये की दी मंजूरी

देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना को देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रभावित परिवारों के लिए राहत कोष के रूप में 45 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। कैबिनेट ने नवंबर 2022 से शुरू होने वाले छह महीने के लिए सभी प्रभावितों के बिजली बिल […]

You May Like