स्टोन क्रशर पर हुई लूट में शामिल तीन दबोचे, चार फरार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रशर में बीती 21 अगस्त को हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया 21 अगस्त की रात को दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने भोगपुर के महालक्ष्मी स्टोन क्रशर में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिस के संबंध में वादी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक कार को ट्रेस किया गया जिसमें से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार एक मोटरसाइकिल डेढ़ सो किलो तांबा, और लूटे गए 10 हजार रुपये सहित एक तमंचा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम गुलजार ऊर्फ मिस्त्री उम्र 50 वर्ष पुत्र मो. आशिक निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर जिला हरिद्वार, जोगिन्दर ऊर्फ जोगा पुत्र पूरन चन्द्र न्यू गुलाब नगर बाईपास कैंप यमुनानगर हरियाणा व अशरद पुत्र मो. अली पुरानी अनाज मंडी मछियारों का मोहल्ला सहारनुपर यूपी बताए गए हैं। जबकि फरार आरोपियों में महलूद पुत्र मो. आशिक निवासी डूमझेड़ी चिलकाना सहारपुर यूपी, नवनीत चौहान पुत्र कालू निवासी जुझेला थाना सिवालाकलां बिजनौर यूपी, नौशाद पुत्र सगीर पीठवाला रोड कैलाशपुर न्यू मस्जिद बिहारीगढ़ सहारनपुर के रूप में हुई जबकि एक अन्य अज्ञात शामिल हैं। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी समस्याएं

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सायं को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों और विभिन्न संगठनों आदि से जुड़े लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान वे अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण […]

You May Like