हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, हरिद्वार में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘गूंज-2021’का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के वायस चेयरमेन राजेश गोयल, डायरेक्टर डाॅ0 अंशुल शर्मा, पोलिटैक्निक के उपप्रधानाचार्य अर्पित गुप्ता ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधायी थी। डाॅ0 शर्मा ने अपने अभिभाषण में कहा कि किसी भी बड़े समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सही प्लानिंग, फांइनेसियल सर्पोट, सामंजस्य तथा उत्साह की आवश्यकता होती है। उन्होंने फांइनेसियल सर्पोट के लिए मैंनेजमेंट, सामंजस्य के लिए फैकल्टी एवं स्टाॅफ तथा उत्साह के लिए विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में मेगा इवेंट को करने के लिए तैयार रहने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन राजेश गोयल, डाॅ0 अंशुल शर्मा एवं अर्पित गुप्ता ने विजेताओं को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंतिम दिन के कार्यक्रमों में पोस्टर मेंकिग में बी0सी0ए0 तृतीय वर्ष के रहीस प्रथम एवं पोलिटेक्निक की नैनसी द्वितीय, निबंध लेखन में रहीस प्रथम एवं बी0सी0ए द्वितीय वर्ष की दीपिका द्वितीय रही चैस में बी0सी0ए0 तृतीय वर्ष के गौरव एवं अमन एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष के द्वितीय रहे, कैरम में रहीस प्रथम एवं गौरव पाराशर द्वितीय रहें, कौलाॅज मेंकिग में सूर्यकांत प्रथम एवं कंचन द्वितीय रहें, डिबेट कम्पीटिंशन में अमन प्रथम एवं क्रिशांग पाराशर द्वितीय, रंगोली में रहीस एवं दीपीका प्रथम तथा नाजिया एवं खुशी की टीम द्वितीय रही, क्विज में गौरव राजपूत प्रथम एवं अमन द्वितीय रहे तथा डांस में आयुश सोलंकी प्रथम एवं नेहा असवाल द्वितीय रहें, टग आॅफ वार के बालक वर्ग में अमन, अभिलव और मुकुल की टीम विजेता रही तथा बालिका वर्ग में रिया शर्मा, अंजली, स्वाति और कंचन विजेता रहे, थ्री लेग रेस के बालक वर्ग में गौरव एवं रहीस की टीम तथा बालिका वर्ग में रिया शर्मा एवं स्वाति की टीम विजेता रही। बैडमिंटन के फाइनल मैच में नेहा विजेता तथा नाजिया उपविजेता, बालक वर्ग में हर्ष एवं अभिलव की टीम विजेता तथा अफज़ल एवं प्रदीप की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर संस्थान से राजेश कुमार गोयल, अंकुश ओहरी, अशोक कुमार गौतम डीन एकेडमिक जयलक्ष्मी, अनुराग गुप्ता, अमान उल्लाह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.