गंगनहर में डूबे युवक का तीन दिन बाद झाल में मिला शव

News Hindi Samachar

 

हरिद्वार: सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे तीन दिन पहले सीढि़यों पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय एक युवक गंगनहर में गिर गया था। आज युवक का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कादिर तीन दिन पहले सोलानी पार्क पर आया था। यहां वह गंगनहर की सीढि़यों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह गंगनहर में जाकर गिरा। पानी के तेज बहाव में वह लापता हो गया। परिजन तभी से युवक की तलाश कर रहे थे। आज मोहम्मदपुर झाल से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन

देहरादून: मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान से समाज […]

You May Like