उत्तराखण्ड में दोपहर 1 बजे तक 37.33 मतदाताओं ने डाले वोट

News Hindi Samachar

2019 के मुकाबले 1 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक कुल औसत 37.33 प्रतिशत मतदान की खबर है। यह 2019 के मुकाबले लगभग 1 प्रतिशत से अधिक आंका गया है।

निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के उताबिक सर्वाधिक मतदान नैनीताल लोकसभा सीट पर 40 प्रतिशत सेअधिक देखा गया। अल्मोड़ा में सबसे कम 32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

राज्य का कुल औसत – 37.33

नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60

Next Post

कांग्रेस को दिया एक- एक वोट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को देगा श्रद्धांजलि- राजीव महर्षि

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी ने की अपील देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने प्रदेश के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए मार्मिक अपील की है। महर्षि ने कहा कि प्रदेशवासियों का कांग्रेस को दिया एक एक वोट […]

You May Like