कुंभ महापर्व 2021 के शुभ अवसर गंगा सभा के संयोजन में धर्म ध्वजा यात्रा का ज्वालापुर के मुख्य बाजारों से होते हुए भ्रमण

News Hindi Samachar

हरिद्वार। कुंभ महापर्व 2021 के शुभ अवसर पर श्री गंगा सभा के संयोजन में ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड से धर्म ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से निकाली गई। मुख्य बाजारों से भ्रमण करते हुए धर्म ध्वजा यात्रा वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची। धर्म ध्वजा यात्रा को सफल बनाने में गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, आचार्य पंडित करुणेश मिश्र, पंडित हरिओम जयवाल, पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री, पंडित यतींद्र, सुरेंद्र सिखोला, सुधीश श्रोत्रिय, आशीष भगत, उज्ज्वल पंडित, अंकुर पालीवाल, क्षितिज गौतम एवं श्रीओम पटुवर समेत आदि कई तीर्थ पुरोहित व समाज के हजारों लोग एवं गंगा भक्त अपने अपने हाथों में धर्मध्वजा लिए यात्रा में सम्मिलित हुए। धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर पंचपुरी के समस्त तीर्थ पुरोहितो में गजब की रौनक एवं उत्साह देखने को मिला। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी देते हुए आचार्य पंडित करुणेश मिश्र एवं पंडित हरिओम जयवाल ने बताया कि मुख्य धर्म ध्वजा यात्रा हरिद्वार में 25 फरवरी को निकाली जाएगी। यह धर्मध्वजा यात्रा कुशा घाट से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी पर पहुंचेगी, जहां पर विशाल धर्म ध्वजा को मंत्रोचार पूजा पाठ के साथ स्थापित किया जाएगा। वहीं इससे पूर्व ज्वालापुर और कनखल के बाजारों में भी इन धर्मध्वजाओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसके तहत 22 फरवरी को ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड से धर्म ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस उसी स्थान पर पहुंची। वहीं अगले दिन 23 फरवरी को धर्मध्वजा यात्रा दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल से प्रारंभ होकर वहां के मुख्य बाजारों से भ्रमण करते हुए वापस उसी स्थल पर पहुंचेगी। आचार्य पंडित करुणेश मिश्र के मुताबिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म में धर्म ध्वजा पताका के माध्यम से धर्म एवं संस्कृति की भावना को मुख्यत जागृत करना है।

Next Post

कुम्भ में हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर किए जा रहे 256 आस्था कलश स्थापित

हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ में हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर 256 आस्था कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इन कलश में श्रद्धालुओं को अपने पुराने वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए संदेश दिया जाएगा। जिससे कि श्रद्धालुगण अपने पुराने वस्त्र गंगा जी में ना विसर्जित करें। प्रायः देखा […]

You May Like